1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 Feb 2020 07:00:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शिक्षकों से अपील की है कि वह हड़ताल पर नहीं जाए. हड़ताल पर जाने से बच्चों का भविष्य खराब होता है. बिहार में मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से होने जा रहा है.
वर्मा ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम की सूचना महीनों पहले परीक्षा समिति के द्वारा प्रकाशित की गई है और बिहार के 15 लाख बच्चे अपने बेहतर भविष्य के लिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. इंटर की परीक्षा हो चुकी है और शीघ्र इसका मूल्यांकान कराकर समय पर रिजल्ट देना है. शिक्षकों और सरकार का दायित्व है कि समय पर बच्चों की परीक्षा हो और समय पर मूल्यांकन कर रिजल्ट जारी किया जाए.
वर्मा ने कहा कि सूचना मिल रही है कि कुछ शिक्षक संगठन मैट्रिक परीक्षा के समय और इंटर के मूल्यांकन के समय हड़ताल करने वाले हैं. ये अपनी मांग मनवाने के लिए मैट्रिक परीक्षा और इंटर का मूल्यांकन के समय बाधा पहुचांना चाहते हैं. बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती है. सभी शिक्षक सहयोग करें.