1st Bihar Published by: Updated Wed, 16 Sep 2020 06:25:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को कई योजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी अब कोसी और मिथिलांचल के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। वे 18 सितम्बर को कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे। यह महासेतु 86 साल से यहां के लोगों का सपना रहा है।कोसी नदी पर बने रेल महासेतु पर ट्रेन का ट्रायल सफल होने के बाद अब जल्द ही इस महासेतु से ट्रेनें दौड़नी शुरू हो जाएंगी.
पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों रेल महासेतु के साथ ही सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा रेलखंड का उद्घाटन 18 सितंबर को होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोसी महासेतु का उद्घाटन करने वाले हैं. समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे. साथ ही सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन भी रवाना की जायेगी. इससे अब कोसी क्षेत्र से मिथिलांचल जुड़ जाएगा.