PATNA: कोरोना संकट के बीच 16 जनवरी से देश में टीका लगाया जाएगा. इसको लेकर आज पहली बार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित संस्थान से कोरोना के कोविशील्ड वैक्सीन का पहला खेप निकला है. यह दवा आज दोपहर तक पटना एयरपोर्ट आएगा.
सुरक्षा के बीच निकला खेप
सीरम से आज सुबह में ही कोरोना वैक्सीन को तीन एसी कंटेनर से खेप निकला. इससे पुणे एयरपोर्ट पहुंचाया गया. यहां से 8 फ्लाइटों से कोरोना वैक्सीन को 13 स्थानों पर भेजा जाएगा. पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी. दिल्ली से वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा.
आज पटना आएगा वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन आज दोपहर में पटना एयरपोर्ट आएगा. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय वहां पर मौजूद रहेंगे. इस वैक्सीन को विमान से लाया जाएगा. फिर यहां से विशेष वाहन से एनएमसीएच भेजा जाएगा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेगा. किस रूट से गाड़ी को लाया जाएगा वह पहले से ही तय कर लिया गया है. कोरोना वैक्सीन देने के लिए पटना जिले के 36587 स्वास्थ्य कर्मियों का डेटा तैयार कर लिया गया है. सभी को पटना 16 सेंटरों पर वैक्सीन दी जाएगी.