कोलकाता रेप केस में CBI का बड़ा एक्शन, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को अरेस्ट किया

कोलकाता रेप केस में CBI का बड़ा एक्शन, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को अरेस्ट किया

DESK: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई की टीम ने अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सोमवार को अरेस्ट कर लिया। अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।


बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात जूनियर महिला डॉक्टर के साथ अस्पताल में रेप किया गया और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध की घटना को लेकर पूरे देश में डॉक्टरों ने आंदोलन किया। केंद्र सरकार ने इस घटना की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा है।


शुरू से ही इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज की भूमिका संदिग्ध रही। कॉलेज और वहां के कर्मियों पर लगातार सवाल उठ रहे थे। अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका भी सवालों के घेरे में थी। पूछताछ के दौरान संदीप घोष लगातार बयान बदल रहा था। अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने सदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है।