KOLKATA: क्या आपने कभी आसमान से पैसों की बारिश देखी है? क्या आपने कभी नोटों को बरसते देखा है? अगर नहीं तो ये ख़बर पढ़िये. जी हां कोलकाता में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब आसमान से अचानक पैसों की बारिश होने लगी, जिसे देखकर लोग ठहर गयें, और पैसे बटोरने लगे.
ये पूरा मामला कोलकाता का है जहां कॉमर्शियल बिल्डिंग से बुधवार दोपहर को अचानक नोटों की बारिश होने लगी. यह घटना मध्य कोलकाता के 27 नंबर बैंटिंक स्ट्रीट में हुई. दरअसल कोलकाता के एक इंपोर्ट-एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी में इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. रेड की ख़बर जैसे ही कंपनी के मालिकों को लगी उन्होंने छठे फ्लोर से अवैध तरीके से कमाए नोटों को फेंकना शुरू कर दिया.
गिराए गए नोटों में अधिकतर 500 और 2,000 के नोट शामिल थे. 100 रुपये के नोट भी उड़-उड़कर गली में गिर रहे थे. रेड पड़ने के बाद नोटों को झाडू से खिड़की से बाहर फेंका जा रहा था. जब वहां से गुजर रहे लोगों की नजर इसपर पड़ी तब वो दंग रह गये और शोर मचाने लगे. वहीं नोटों की बारिश देखकर इमारत के अंदर तैनात सुरक्षागार्ड और कुछ कर्मचारी नोटों को बटोरने लगे. वहीं कुछ लोग नोट गिरता देखकर उसे लूट कर ले गये. मामले की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ को वहां से हटाया.