PURNEA: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर आज भी देशभर में डॉक्टरों का विरोध जारी है। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भी डॉक्टरों ने विरोध जताते हुए आज ओपीडी सेवाओं को पूरी तरह ठप कर दिया जबकि इमरजेंसी सेवाएं बहाल है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे महिला डॉक्टरों का कहना है कि कोलकाता में जिस तरह एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गयी वो घटना बेहद दुखद है। अब हम सभी को अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा है । डर इस बात का है कि जब अपने मेडिकल कॉलेज में ही हम सुरक्षित नहीं हैं तो फिर और कहां रहेंगे।
इधर ओपीडी की सेवा ठप पड़ जाने से परेशान मरीज़ डॉक्टर की राह देख रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि हमें भी दुख है कि मरीज़ परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनके लिए इमरजेंसी सेवा हमने बंद नहीं की है। जबकि अन्य जगहों पर तो इमरजेंसी वार्ड तक बंद है। मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा पर डॉक्टरों ने कहा कि अभी तक सीसीटीवी पूरी तरह से नहीं लगाया गया है। अब हमें भी अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा है।