1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Dec 2020 10:11:02 AM IST
- फ़ोटो
DESK: स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने छापेमारी कर दी. स्पा सेंटर से पुलिस ने 3 लड़कियों और 2 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. यह छापेमारी भोपाल के कोलार में हुई.
एक जवान ग्राहक बनकर गया था स्पा सेंटर
पुलिस को जब सेक्स रैकेट के बारे में सूचना मिली तो छापेमरी से पहले एक जवान को ग्राहक बनाकर भेज दिया. सब फाइनल होने के बाद जवान ने इसकी सूचना पुलिस को कर दी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दी. स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने 3 लड़कियों और दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है.
ली जाती थी मोटी रकम
पुलिस ने छापेमारी के बारे में बताया कि स्पा सेंटर मे मसाज के नाम पर मोटी रकम ली जाती थी. यहां पर मसाज करने के लिए तीन लड़कियों को रखा गया था, लेकिन ये लड़कियां मसाज छोड़ सेक्स रैकेट का धंधा करती थी. पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई लड़कियां और युवक भोपाल के आसपास के रहने वाले है.