DESK : भारतीय क्रिकेट टीम 3 अगस्त से अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करेगी. इसको लेकर वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.
वर्ल्ड कप 2019 में मिली हार के बाद पहली बार कप्तान विराट कोहली भारत में किसी आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. वेस्टइंडीज दौरे की रणनीति से लेकर टीम इंडिया के उनके साथी खिलाड़ी और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच हुई अनबन को लेकर भी जवाब दे सकते हैं. बीसीसीआइ के मुताबिक, बोर्ड के हेडक्वार्टर में ये प्रैस कॉन्फ्रेंस शाम 6 बजे के आसपास होगी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज से अपने दौरे की शुरूआत करेगी. जिसके पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे.
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 3 टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी.