Bihar Crime News: हैलो.. गोपालगंज एसपी, मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं... साइबर ठगों ने SP को ऐसे दिया झांसा Bihar Crime News: हैलो.. गोपालगंज एसपी, मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं... साइबर ठगों ने SP को ऐसे दिया झांसा Bihar Crime News: बिहार में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर लगा आरोप Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला बवाल मचाने वाले 'कुत्ता प्रेमियों' पर भड़के Ram Gopal Varma, पूछा ऐसा सवाल कि हुई सबकी बोलती बंद India International Image: रूस या अमेरिका नहीं बल्कि इस देश के लोगों को है भारत से सबसे ज्यादा प्यार, रिसर्च में हुआ खुलासा.. Patna News: पटना में पार्षदों ने जेडीयू कार्यालय को घेरा, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश को चेताया Patna News: पटना में पार्षदों ने जेडीयू कार्यालय को घेरा, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश को चेताया Bihar News: बिहार में राशन चोरी पर लगाम लगाने की तैयारी, नीतीश सरकार ने बनाया यह विशेष प्लान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Feb 2023 06:11:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: वरीय आईएएस अधिकारी केके पाठक को लेकर बिहार में पिछले तीन दिनों से घमासान मचा हुआ है। केके पाठक का अधिकारियों से गाली गलौज करने का वीडियो सामने आने के बाद नीतीश सरकार और खुद केके पाठक की फजीहत हो रही है। इसे लेकर विपक्ष भी हमलावर है। बीजेपी के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी ने केके पाठक को सस्पेंड करने की मांग नीतीश कुमार से की है। कहा कि अब बचायें नहीं बल्कि कार्रवाई करें।
राज्यसभा सांसद व बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी केके पाठक को निलंबित किये बिना निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। केके पाठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रिय हैं वे मुख्य सचिव की भी नहीं सुनते। ऐसे में उनके खिलाफ जांच कौन कर सकता है? इसलिए बचाने के बजाये नीतीश कुमार उन्हें सस्पेंड करें। सुशील मोदी ने यह भी कहा कि जिसने पत्रकारों को पीटा और दर्जनों मंत्रियों को अपमानित किया वे नीतीश कुमार के कृपापात्र बने रहे। इसलिए बिना निलंबित किये प्रशासनिक जांच सिर्फ दिखावा है। इसलिए जब तक उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाएगा जांच निष्पक्ष नहीं होगी।
दरअसल आईएएस अधिकारी केके पाठक का एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में भी केके पाठक अधिकारियों को गाली देते नजर आ रहे हैं। तीन दिन के भीतर केके पाठक का दूसरा वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में केके पाठक मीटिंग के दौरान एक अधिकारी को गाली देते नजर आ रहे हैं। IAS अधिकारी केके पाठक कॉपरेटिव को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वे वहां मौजूद अधिकारियों पर भड़क गए और उनके साथ बदतमीजी पर उतर गए। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि केके पाठक किस तरह से अधिकारियों से बात कर रहे हैं। वे कहते हैं कि हटाओ साले सभी कॉपरेटिव को हम खुद से सब कुछ बाटेंगे। केके पाठक यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सब साले सर सर सर सर.. करते रहते हैं कि सर करेंगे, सर करेंगे, सर करेंगे साले सभी तो यहां पर सर ही हैं.. बिहार में आम आदमी कौन है।
इस दौरान केके पाठक ने रोहतास के एक अधिकारी को कहा कि कहां मर गया रोहतास.. फिर बिक्रमगंज के अधिकारी को निर्देश देते हुए बोले कि जो कोऑपरेटिव का बंदर बैठा हुआ है, उसको ले जाकर टेकओवर करो। उसी मीटिंग में किसी अधिकारी को झाड़ते हुए उन्होंने कहा उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा... फिर उन्होंने कहा कि सब के सब निकम्मे हैं.. गधे हैं। इससे पहले वाले वीडियो में केके पाठक बासा के आधिकारियों को गाली देते नजर आए थे। जिसके बाद उनकी और सरकार की खूब फजीहत हुई थी। वहीं बासा ने पूरे राज्य में केके पाठक के खिलाफ विरोध जताया था।