जाने वाली है बिहार के इन शिक्षकों की नौकरी! केके पाठक के विभाग ने दे दिया अल्टीमेटम

जाने वाली है बिहार के इन शिक्षकों की नौकरी! केके पाठक के विभाग ने दे दिया अल्टीमेटम

BUXAR: प्रथम चरण की शिक्षक बहाली में नियुक्ति पत्र ले चुके वैसे शिक्षकों के खिलाफ बड़ा एक्शन होने जा रहा है जिन्होंने अभी तक स्कूलों में योगदान नहीं दिया है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ विभाग जल्द ही कार्रवाई करेगा। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी करते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।


दरअसल, बीपीएससी से प्रथम चरण में चयनीत बक्सर के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 99 अध्यापकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। नियुक्ति पत्र लेने के बावजूद इन शिक्षकों ने अभी तक स्कूलों में योगदान नहीं दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने ऐसे शिक्षकों को एक सप्ताह का समय दिया है। अगर एक सप्ताह के भीतर वे योगदान नहीं देते हैं तो उनका नियुक्त पत्र रद्द कर दिया जाएगा।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर बक्सर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने अध्यापकों को चेतावनी दी है और कहा है कि ये सभी शिक्षक एक सप्ताह के भीतर आवंटित स्कूलों में अपना योगदान दें। योगदान नहीं करने की स्थिति में उनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र को रद्द करने की बात कही है।