1st Bihar Published by: Updated Sun, 29 Nov 2020 01:59:06 PM IST
- फ़ोटो
DESK : कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के धरने का आज चौथा दिन है. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर चार दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि सरकार ने बुराड़ी के निरकारी समागम मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत दी थी पर किसानों ने तय किया है कि वे अभी सिंधु बॉर्डर पर ही प्रदर्शन करेंगे और नराकारी मैदान नहीं जाएंगे.
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव के बाद किसानों ने सिंधु बॉर्डर पर बैठक की और यह बैठक खत्म हो गई है. बैठक में किसानों ने गृह मंत्री के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
यानि की किसान अब दिल्ली- हरियाणा के सिंधु बॉर्डर से बुराडी के निराकारी समागम मैदान नहीं जाएंगे और सिंधु बॉर्डर पर ही प्रदर्शन करेंगे. अमित शाह ने कहा था कि सरकार किसानों से वहां बात करने को तैयार है. लेकिन किसानों ने इस अपील को ठुकरा दिया है.