किसानों के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी, किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये

1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 May 2021 12:01:22 PM IST

किसानों के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी, किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये

- फ़ोटो

DESK: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी राहत दी है। कोरोना महामारी के बीच देश के किसानों को पीएम ने एक बड़ा तोहफा दिया है। आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी की गयी।


पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर से कोहराम मचा हुआ है। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में कई लोगों के रोजगार पर भी खासा असर पड़ा है। कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को बड़ी राहत दी है। किसानों को आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी कर दी गयी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये योजना की आठवीं किस्त जारी की। पीएम मोदी ने किसानों को उनके महत्वपूर्ण योगदान की तारीफ का और किसानों को धन्यवाद भी दिया। 


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी होने के बाद अब रजिस्टर्ड किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजे जाएंगे। इस योजना से 11 करोड़ से अधिक किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह रकम किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजी जाती है। हर चार माह के बाद कृषि मंत्रालय एक किस्त जारी करता है। इसकी आठवीं किस्त अप्रैल में जारी होनी थी लेकिन कोरोना के कारण मई माह में इसकी आठवीं किस्त जारी की गयी है। इस योजना के तहत अब तक 14 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजे जा चुके है। 


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त की राशि आपके खाते में आई या नहीं इसे अब आप घर बैठे ही जान सकते हैं। इसके लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर सर्च करना होगा। वेबसाइट पर 'Farmers Corner'के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 'लाभार्थी सूची' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने इलाके से जुड़ी जानकारी जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद  'Get Report' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन को क्लिक करते ही स्क्रीन पर इस योजना की आठवीं किस्त का स्टेटस सामने आ जाएगा।