किसानों के लिए बड़ी योजना की आज शुरुआत करेंगे PM मोदी, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भी करेंगे शिलान्यास

किसानों के लिए बड़ी योजना की आज शुरुआत करेंगे PM मोदी, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भी करेंगे शिलान्यास

DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों के लिए बड़ी योजना की शुरुआत करेंगे. पीएम किसान योजना के तहत सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाने का अभियान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लांच करेंगे. पीएम किसान योजना के एक साल पूरे होने के अवसर पर 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों की शुरुआत भी प्रधानमंत्री करेंगे. पीएम मोदी ने खुद कहा है कि सरकार के इस फैसले से उत्पादक संगठनों के जरिए किसानों को तकनीकी वित्तीय सहयोग और बाजार पहुंचे में मदद मिलेगी. 

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट से इस अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी इसके अलावे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भी शिलान्यास करेंगे. बुंदेलखंड के विकास के लिए इसे एक बड़ी परियोजना के तौर पर देखा जा रहा है।. 

पीएम किसान योजना के तहत लगभग साढ़े 8 करोड़ लाभार्थियों में से साढ़े 6 करोड़ से अधिक किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है। सरकार का लक्ष्य अभियान चलाकर शेष बचे दो करोड़ किसानों को भी क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने का है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 6 हजार रुपए प्रति वर्ष आर्थिक मदद के तौर पर दी जाती है। सरकार किसानों को यह आर्थिक मदद 2-2 हजार रुपये तीन बार चार माह की किस्तों में देती है।