KISHANGANJ : किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एक अपराधी ने रेलवे बुकिंग काउंटर में कार्यरत सीनियर टीसी राजेश कुमार पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी इलाके में दहशत फ़ैलाने के लिए धारदार हथियार दिखाकर भागने की फिराक में था लेकिन मौके पर जमा लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
भागने के दौरान अपराधी ने एक शख्स पर चाकूओं से हमला कर दिया, जिसमें वह शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रोज की तरह सीनियर टीसी राजेश कुमार किशनगंज रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर ड्यूटी में थे, उसी बीच अचानक एक सिरफिरा शख्स उनके काउंटर में घुसकर पेट्रोल से भरी बोतलों में आग लगाकर उनके उपर फेंक दिया. जिससे रेलकर्मी की कपड़े में आग लग गयी लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उनकी जान बच गई. इस घटना के बाद स्टेशन परिसर पर अफरा-तफरी मच गयी.