किशनगंज: नदी में नहाने के दौरान 5 युवक डूबे, ग्राामीणों की मदद से 3 युवकों को बचाया गया, दो की तलाश अब भी जारी

किशनगंज: नदी में नहाने के दौरान 5 युवक डूबे, ग्राामीणों की मदद से 3 युवकों को बचाया गया, दो की तलाश अब भी जारी

KISHANGANJ: डोंक नदीं में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ। नदी में नहाने आए 5 युवक नदी में डूब गये। ग्राामीणों की मदद से तीन युवकों को बचाया लिया गया जबकि दो युवक नदी में डूब गए। जिनकी तलाश स्थानीय मछुआरों द्वारा की जा रही है। 

 


मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र  शीतलपुर पंचायत में बलदिया हाट डोंक नदी घाट पर पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से नहाने आये 5 युवकों में दो युवक बाबू अली और राजा अलीं नदी में डूब गए। जबकि तीन युवकों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। जबकि लापता दो युवकों का अब तक पता नहीं चल पाया है। जिसकी खोजबीन जारी है। 



घटनास्थल पर मौजूद परिजन सोहेल हुसैन बताया की बुधबार की दोपहर पांच युवक नहाने के लिए आए थे। तभी इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पहड़कट्टा थानाध्यक्ष आरिज एकहाम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लापता युवकों की तलाश शुरू की गयी। मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम ने बताया कि युवकों की तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है जो लापता युवकों की खोजबीन करेंगे।