कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बड़ा फैसला, बिहार में यहां किया गया 72 घंटे का लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बड़ा फैसला, बिहार में यहां किया गया 72 घंटे का लॉकडाउन

KISHANGANJ : बिहार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार कर गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कराण डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने किशनगंज शहर में 72 घंटे का लॉकडाउन लागू कर दिया है. 

एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे से शुक्रवार आठ बजे सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा. यह लॉकडाउन पूरे शहर में सख्ती से  लागू होगा.

इस दौरान दवा, किराना, दूध, फल, सब्जी, को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी. इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. सख्त निर्देश दिया गया है कि मेडिकल इमरजेंसी को छोड़ लोग अपने घरों में ही बंद रहें. यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी.'