KISHANGANJ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। अमित शाह किशनगंज में SSB की 5 सीमा चौकियों के उद्घाटन में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जवानों से कहा कि दिल्ली में बैठकर सोचते हैं तो लगता है कि सभी सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले सशस्त्र बलों में सबसे सरल ड्यूटी आपकी है क्योंकि दोनों देशों (नेपाल और भूटान) से हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध है, लेकिन जब कोई सीमा पर आता है, तो मालूम पड़ता है कि सबसे कठिन ड्यूटी आपकी है क्योंकि यह खुली सीमा है।
अमित शाह ने कहा कि SSB जवानों ने नक्सलियों से जो लड़ाई लड़ी है वह काबिल-ए-तारीफ़ है। यही वजह है कि अब बिहार-झारखण्ड में नक्सली खत्म होने पर है। या यूं कहें तो इन क्षेत्रों में अब नक्सली खत्म हो चुके हैं। आपको बता दें, अमित शाह का बिहार में दो दिवसीय दौरा है। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री ने आज सुबह किशनगंज में बूढ़ी काली मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। अब वे नेपाल बॉर्डर पर स्थित एसएसबी कैंप में कई कार्यक्रम में पहुंचे हैं। शाम को वे दिल्ली रवाना होंगे। आज शाम में वे पूर्णिया के चूनापूर हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
गृह मंत्री अमित शाह कल यानी शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे थे। इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था। अमित शाह ने पूर्णिया में जन भावना सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरे सीमांचल दौरे से लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है। दोनों भाई कह रहे हैं कि अमित शाह झगड़ा लगाने आए हैं। झगड़ा लगाने का काम लालू जी का है ना कि मेरा। नीतीश जी लालू के गोदी में बैठ गये हैं। आज बिहार में डर का माहौल बना हुआ है। सीमांचल हिन्दुस्तान का हिस्सा है किसी को डरने की जरूरत नहीं है। नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री है। इसलिए डरने की कोई जररूत नहीं है। भाजपा को धोखा देकर लालू की गोद में बैठकर सत्ता का मजा नीतीश कुमार ले रहे हैं।