KISHANGANJ: एसएसबी के जवान ने छुट्टी नहीं मिलने पर गुस्से में आया और एक घंटे में वह करीब 236 राउंड फायरिंग कर डाली. फायरिंग के डर से साथी जवान फरार हो गए और कैंप खाली हो गया. कैंप के आसपास के गांवों में दहशत का माहौल हो गया. घटना किशनगंज जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान ने शनिवार दोपहर को अपने ही बीओपी पिलटोला इस घटना को अंजाम दिया है.
जवाब नहीं दे रहे अधिकारी
घटना के बाद कोई भी अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को लेकर तैयार नहीं है. फायरिंग करने वाले जवान के बारे में बताया जा रहा है कि वह राजस्थान का रहने वाला है. मानसिक रूप से ठीक नहीं है. छुट्टी नहीं मिलने के कारण वह कई दिनों से परेशान चल रहा था.
अंधाधुंध की इंसास से फायरिंग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एसएसबी जवान ने आर्म्स स्टोर रूम से इंसास राइफल निकाल कर फायरिंग की है. आर्म्स स्टोर में रखे मैगज़ीन के स्टॉक से भारी संख्या में मैगजीन लेकर अंधाधुंध हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना के बाद दशहत फैला गया. सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस पहुंची और जवान को हिरासत में लिया है. एसएसबी के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं.