1st Bihar Published by: Shabnam Khan Updated Thu, 15 Apr 2021 10:46:28 AM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ : खबर किशनगंज से.. जहां एक पति ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। घटना बहादुरगंज थाना इलाके के भाटाबाडी पंचायत के आदिवासी टोला की है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।
बुधवार दोपहर को आपसी कहासुनी के बीच पति ने दबिया से पत्नी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की खबर सुनते ही गाँव वालों ने आरोपी पति को धर दबोचा और उसे पुलिस के आने तक बांधकर रखा। गांव वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुँच गई।
पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। जानकारी के अनुसार भाटाबाडी पंचायत के आदिवासी टोला वार्ड संख्या 10 निवासी राम किस्कू उर्फ नेपाली ने अपनी 50 साल की पत्नी का गला दबिया से काट डाला। ग्रामीणों के मुताबिक हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच परिवारिक विवाद बताया जाता है। थानाध्यक्ष संजय कुमार के मुताबिक मृतिका के परिजनों की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हत्यारे पति को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।