बिहार में घूसखोर इंजीनियर गिरफ्तार, 1 लाख 10 हजार रिश्वत लेते निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा

बिहार में घूसखोर इंजीनियर गिरफ्तार, 1 लाख 10 हजार रिश्वत लेते निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा

KISHANGANJ: बिहार में निगरानी विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. ताजा मामला राज्य के किशनगंज से है जहां टीम ने बुधवार को भवन निर्माण विभाग मुख्यालय के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार एक लाख दस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.


इस मामले में परिवादी श्री नरेश कुमार दास ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया गया था कि इसके द्वारा सिविल कोर्ट किशनगंज में सी०जी०एम० ऑफिस के सामने पेवर ब्लाक रोड का निर्माण एवं मोतिहाय अनुसूचित जाति छात्रावास का मरम्मति कार्य पूर्ण करने के बबाद आरोपी भवन निर्माण विभाग मुख्यालय के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार द्वारा भुगतान करने के बाद रिश्वत की मांग की जा रही है.


जिसके बाद ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया और इस दौरान आरोपी द्वारा एक लाख दस हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने की बाद सही पाई गई. आरोप सही पाये जाने के बाद उपरोक्त कांड अंकित कर टीम गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता को एक लाख दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, भागलपुर में उपस्यापित किया जायेगा.