बिहार: सरकारी डॉक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले लोगों के बीच हड़कंप

बिहार: सरकारी डॉक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले लोगों के बीच हड़कंप

KISHANGANJ: सरकारी हॉस्पिटल के एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद संपर्क में आने वाले रोगी और स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया है. इस डॉक्टर की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. 

संपर्क में आने वाले आइसोलेट

इसके बारे में सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर को उनके आवास में ही आइसोलेशन सेंटर बनाकर क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा. उनके संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट किया जाएगा. संपर्क में आने वाले बाकी लोगों की पहचान की जा रही है. 

किशनगंज में 32 एक्टिव केस

किशनगंज में कुल अब तक कोरोना के 46 मरीज मिले हैं. जिसमें से 32 एक्टिव केस है. शनिवार को 6 नए मरीज मिले थे. किशनगंज में भोजपुर से आने वाला मरीज अपने पॉजिटिव दोस्त के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ. इनके संपर्क में आने वाले सात लोगों की पहचान की गई है. इसके अलावे कई मरीज प्रवासी मजदूर है जो बाहर से आए वह कोरोना के पॉजिटिव निकले है.