किशनगंज में दिनदहाड़े 2 लाख की लूट, बाइक की डिक्की से रुपये ले उड़े बदमाश

1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Apr 2021 01:30:24 PM IST

किशनगंज में दिनदहाड़े 2 लाख की लूट, बाइक की डिक्की से रुपये ले उड़े बदमाश

- फ़ोटो

KISHANGANJ : इस वक़्त की बड़ी खबर किशनगंज से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स के बाइक की डिक्की से 2 लाख रुपये लूट लिए हैं. घटना अस्पताल रोड के नियोगी मेडिकल के सामने की बताई जा रही है. 


घटना क बारे में बताया जा रहा है कि एक शख्स अपनी बाइक पार्क कर किसी काम से गया था तभी कुछ अपराधियों ने उसकी बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये निकाले और मौके से भाग निकले. बाद में जब शख्स को मामले की जानकारी मिली तो उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी. 


मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पीड़ित शख्स के बयान के आधार पर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.