1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Mar 2020 02:49:37 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थीयों को केंद्र की मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड दे रही है. किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को न सिर्फ आसान शर्तों पर कर्ज मिलता है बल्कि ब्याज में भी बड़ी छूट मिलती है. खेती से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है. अगर कोई व्यक्ति किसी और के जमीन पर मजदूरी करता है, उसे भी इस सुविधा का लाभ मिल सकता है.
आइये जानते है किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कैसे आवेदन करते है.
अब यह जानना भी जरूरी है कि आखिर इसके लिए योग्यता क्या है-
खेती से जुड़ा कोई भी व्यक्ति चाहे वह अपने खेत में खेती करता हो या किसी और की जमीन पर काम कर रहा हो, वह केसीसी बनवा सकता है. किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा लोन प्राप्त करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होना चाहिए. यदि आप की उम्र 60 साल से ज्यादा है तो आपको एक सह-आवेदक होना जरूरी होगा.सह-आवेदक कोई नजदीकी रिश्तेदार हो सकता है पर उसकी उम्र 60 साल से कम होना जरूरी है.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सही से भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म जरूरी है.आईडी प्रूफ के लिए कोई भी पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी हैं.एड्रेस प्रूफ में आप वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज दिखा सकते है.