किसानों के मुद्दे पर विपक्ष का विधानसभा से वॉकआउट, तेजस्वी बोले.. अंतरात्मा की आवाज़ सुन कुर्सी छोड़ें नीतीश

किसानों के मुद्दे पर विपक्ष का विधानसभा से वॉकआउट, तेजस्वी बोले.. अंतरात्मा की आवाज़ सुन कुर्सी छोड़ें नीतीश

PATNA : बिहार विधानसभा में आरजेडी और विपक्षी दलों की तरफ से आज किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया गया था. राज्यपाल के अभिभाषण पर होने वाली चर्चा का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया, इसके बाद सदन में धान खरीद के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण सूचना के दौरान सरकार ने दो टूक जवाब दे दिया कि राज्य में धान खरीद की समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी. सरकार के इस जवाब के बाद विपक्षी दलों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया.

विधान सभा से वॉकआउट करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में किसानों को ठगने का काम किया जा रहा है. बिहार में किसानों से एमएसपी पर धान नहीं खरीदा जा रहा है.  किसान भुखमरी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. एपीएमसी एक्ट खत्म कर बिहार के किसानों को बंधक बनाने वाली सरकार को जवाब देना चाहिए और बिहार में धान खरीद की तारीख बढ़ाई जानी चाहिए थी ,लेकिन अब सरकार इस से भाग रही है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए यह कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार राज्यपाल से अभिभाषण के दौरान झूठ बोलने का काम करा रही है.  बिहार में क्षमता के मुताबिक ही धान की खरीद नहीं हो पाई है. सरकार ने ध्यानाकर्षण के जवाब में सदन के अंदर जो बातें कही हैं उससे पता चलता है कि बिहार के किसानों के साथ कैसे धोखाधड़ी की गई है.