DESK : केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ पंजाब और हरियाणा से आए हजारों किसानों का पिछले पांच दिनों से आंदोलन जारी है. दिल्ली की सीमा पर हजारों किसान पिछले पांच दिनों से धरना पर डटे हैं और आज उनके प्रदर्शन का छठा दिन है. आंदोलन कर रहे किसानों के नेता अब विज्ञान भवन पहुंच गये हैं. यहां किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच बैठक शुरू हो गई है. विज्ञान भवन में राजनाथ सिंह की अगुवाई में सरकार बैठक कर रही है, अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर भी बैठक में शामिल हैं.
इस बैठक में कुल 35 किसान संगठन के नेता हिस्सा ले रहे हैं. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि वह पहले विकल्प सुनेंगे और फिर फैसला करेंगे. बता दें कि 32 किसान संगठनों के लोग मीटिंग के लिए सिंधु बॉर्डर से निकल चुके हैं. कुल तीन लोगों के ग्रुप में करीब 35 लोग बातचीत के लिए पहुंच चुके हैं. सरकार और किसान संगठनों के नताओं के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है.