किसानों के समर्थन में महागठबंधन ने बनाई मानव श्रृंखला, बुद्ध स्मृति पार्क के पास लाइन में लगे तेजस्वी

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sat, 30 Jan 2021 12:36:51 PM IST

किसानों के समर्थन में महागठबंधन ने बनाई मानव श्रृंखला, बुद्ध स्मृति पार्क के पास लाइन में लगे तेजस्वी

- फ़ोटो

PATNA  : नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए बिहारभर में आज महागठबंधन ने मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद बुद्ध स्मृति पार्क के पास मानव श्रृंखला में खड़े रहें।.

इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान कांग्रेस नेता अजित शर्मा, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद नेता शयाम रजक ने भी तेजस्वी यादव के साथ बुद्ध स्मृति पार्क के पास मानव श्रृंखला बनाई. 

मानव श्रृंखला के दौरान बड़ी संख्या में वाम दल के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. लाल झंड़ा हाथों में लिए पटना के डाकबंगला चौराहा पर बड़ी संख्या में वाम दल के कार्यकर्ता खड़े दिखे. कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए लोगों को बिना हाथ पकड़े दो गज की दूरी पर खड़े रहने की सलाह दी गई है. मानव श्रृंखला में महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों ने हिस्सा लिया.   

वहीं 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है.इसे लेकर  कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने मोतिहारी के गांधी आश्रम में मानव श्रृंखला में हिस्सा  लिया.