किसानों को नये साल पर पीएम मोदी का तोहफा, अकाउंट में भेजे जाएंगे 11000 करोड़ रुपये

किसानों को नये साल पर पीएम मोदी का तोहफा, अकाउंट में भेजे जाएंगे 11000 करोड़ रुपये

TUMKUR: नये साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी आज देश के किसानों के खाते में एक साथ 11000 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' के तहत दिया जाने वाला पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे.


कर्नाटक के तुमकुर में आयोजित एक समारोह में पीएम मोदी देश भर के उन किसानों के खाते में सीधे पैसा भेजेंगे जो पीएम किसान योजना के तहत सालाना 2000 रुपए की तीन किश्तों के हकदार हैं. करीब 8 करोड़ लाभार्थियों के खाते में 2000 रुपए की किश्त ट्रांसफर की जाएगी. ख़बरों के मुताबिक आज करीब 11000 करोड़ रुपये इन किसानों के खाते में भेजे जाएंगे.


आपको बता दें कि पीएम किसान योजना पिछले साल 24 फरवरी को लॉन्च की गई थी. इसके तहत 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को हर साल 6000 रुपए की मदद देने का प्रावधान है. आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर के करीब 7 करोड़ 60 लाख किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की किश्त ट्रांसफर की जा चुकी है.