1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Jan 2021 12:15:11 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों पर जबरदस्त हमला बोला है. शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे दलों ने किसान आंदोलन को स्पॉन्सर किया. यह बात अब जगजाहिर हो चुकी है कि किसान आंदोलन और संगठनों के पीछे कौन लोग खड़े थे, किस तरह केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रायोजित आंदोलन खड़ा किया गया.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली पुलिस के ऊपर जिस तरह 26 जनवरी के दिन किसान आंदोलन से जुड़े लोगों ने हमला किया, लाल किले पर उपद्रव मचाया, उसके बाद अब कहने को कुछ भी नहीं बचा है. दिल्ली पुलिस पर किसानों का हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. शाहनवाज ने कहा कि उनकी सुरक्षा में भी दिल्ली पुलिस के ही जवान रहते हैं और उन्हें इस बात से बेहद तकलीफ पहुंची है लेकिन दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद खुलासा हो जाएगा कि आखिर इस पूरे आंदोलन के पीछे कौन लोग खड़े थे.
राकेश टिकैत को लेकर टिप्पणी करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राकेश टिकैत बीती रात आंसू बहा रहे थे लेकिन 26 जनवरी को जब दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान उपद्रव मचाया गया, दिल्ली पुलिस के जवानों को निशाना बनाया गया, उनके सामने तलवार लेकर किसान खड़े नजर आए, उस वक्त राकेश टिकैत कहां थे.