1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Dec 2020 01:25:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कृषि कानूनों के खिलाफ आज देशभर के किसान भूख हड़ताल पर हैं. बिहार में भी केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पैदल मार्च निकाला और खूब नारेबाजी की. पैदल मार्च में कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
अजीत शर्मा ने कहा कि पूरे देशभर में किसान आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में किसानों की ऐसी बदहाली हुई है कि उन्हें अब फसलों के उपज का भी दाम नहीं मिल पा रहा है ऐसे में जबतक किसान आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक बिहार और पूरे देश का विकास होगा असंभव है.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में है. किसी का विरोध करना पार्टी का मकसद नहीं है लेकिन देश में किसानों के साथ जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ आज पार्टी के नेता राज्यपाल से मिलकर उन्हें मेमोरेंडम सौंपने जा रहे हैं.