SUPAUL : इस वक़्त की बड़ी खबर सुपौल जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने किराना व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना त्रिवेणीगंज लतौना दक्षिण वार्ड नम्बर 4 की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, 20 रुपये के रजनीगंधा को लेकर आरोपी और किराना व्यवसाई के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी ने व्यवसाई के दुकान पर पहुंचकर उसे गोली मार दिया. बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन लोग स्वर होकर पहुंचे थे. उसमें अजित नाम के एक लड़के ने गोली चलाई.
घायल अवस्था में व्यवसाई को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय किराना दुकानदार मिथिलेश के रूप में कि गई है. जानकारी के अनुसार, मृतक के सीने में गोली मारी गई है. इधर मामले की सूचना पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस जांच में जुट गई है.