शादीशुदा लड़की के साथ इश्क फरमाना पड़ गया महंगा, किडनैप कर युवक को मार दी गोली

शादीशुदा लड़की के साथ इश्क फरमाना पड़ गया महंगा, किडनैप कर युवक को मार दी गोली

BANKA: शादीशुदा लड़की से इश्क फरमाना एक लड़के को महंगा पड़ गया. प्रेम प्रसंग में युवक के साथ उसके दोस्त को भी गोली मार दी गई. घटना बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र की है. गोपालपुर के रहने वाले 25 साल के निक्कू दास की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और शव को शाहकुंड की बुढ़िया नदी में फेंक दिया. 


मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर रोड पर हुए गोलीकांड में घायल सोनू मृतक का साथी है. गोली लगने के बाद वह मौके से बचकर भाग निकला था. कहा जा रहा है कि निक्कू को बदमाशों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी. अमरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी निक्कू के चाचा सुशील दास ने भतीजे के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. सुशील ने बताया कि सोनू के साथ निक्कू घर से निकला था. सोनू के बारे में पता चला कि उसे गोली लगी है वहीं भतीजे के बारे में पूछने पर उसने बताया कि उसे फंटूस ने पकड़ कर रख लिया है.

 

दरअसल कुछ दिन पहले फंटूस की पत्नी से सोनू ने भागकर शादी कर ली थी. जिसके बाद से फंटूस बेहद नाराज था. फंटूस ओडिशा में नौकरी करता है. फंटूस जब भी पत्नी को फोन करता था तो वह रिसीव नहीं करती थी. इस पर उसे शक हुआ और पता चला कि गांव के ही सोनू नाम के लड़के से उसका लव अफेयर चल रहा है. आशंका है कि इसी कारण से फंटूस ने ही दोनों को गोली मारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.