खुशरुपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, ममेरे भाई पर नीतीश की हत्या का आरोप

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Wed, 22 Mar 2023 09:52:36 PM IST

खुशरुपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, ममेरे भाई पर नीतीश की हत्या का आरोप

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी के खुशरुपुर थाना क्षेत्र का है जहां इशोपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक नीतीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। 


रेलवे लाइन के पास नीतीश की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


बताया जाता है कि मृतक के ममेरे भाई ने आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। आरोपी ममेरे भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।