कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Oct 2024 03:21:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग ने आज बिहार 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की संभावित तारीख की घोषणा कर दी है। अब परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इससे पहले बीपीएससी ने 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के जरिए होने वाली भर्ती के लिए पदों की संख्या को बढ़ाया था।
जानकारी हो कि पहले जहां 1957 पदों पर भर्ती होनी थी, वहीं अब 70 पद बढ़ाकर 2027 पदों पर भर्ती की जाएगी। यही नहीं अब उम्मीदवारों को आवेदन के लिए भी ज्यादा समय दिया गया है। आवेदन की तारीख भी बढ़ाकर 18 अक्टूबर से 4 नवंबर कर दी गई है। इस बार बीपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास गोल्डन चांस है। इतने अधिक पदों पर कभी बीपीएससी ने आवेदन नहीं मांगे।
बीपीएससी की 70वीं भर्ती आयोग के सबसे बड़ी भर्ती होगी। पिछली भर्ती यानी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) में पदों की संख्या 475 थी, पहले यह संख्या 346 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 475 कर दिया गया था। रिक्तियों में एसडीएम के 200 और डीएसपी के 136 पद होंगे।
मालूम हो कि बिहार 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष परीक्षा में पास होना जरूरी है। पदानुसार योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से विस्तार से चेक कर सकते हैं। आयुसीमा की बात करें तो इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारं की न्यूनतम उम्र सेवावार 20,21,22 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम उम्र अनारक्षित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग पुरुष और महिला के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले परीक्षा नवंबर में आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में परीक्षा की तिथि स्थगित कर दी गई। अब एग्जाम 13 दिसंबर को होगा, इसकी घोषणा आयोग ने कर दी है।