ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Bihar Crime News: निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर दारोगा, 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता

खुल गई पशुपति पारस की पोल, खुद स्वीकारा केंद्रीय मंत्री बनूंगा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Jun 2021 06:16:48 PM IST

खुल गई पशुपति पारस की पोल, खुद स्वीकारा केंद्रीय मंत्री बनूंगा

- फ़ोटो

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले पार्टी के खेमे ने पटना में पशुपति पारस को निर्विरोध पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद पारस खेमे ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता में पशुपति गुट के तीन सांसद वीणा देवी, महमूद अली कैसर और चंदन सिंह मौजूद रहें. इनके अलावा सूरजभान सिंह भी पशुपति पारस के साथ मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस में ही इस बात का खुलासा हो गया कि केंद्रीय मंत्री बनने के लिए पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान को लोकसभा में पार्टी के नेता और पार्टी अध्यक्ष पद से हटाया. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए खुद यह बात कही कि वह केंद्र में मंत्री पद पाने वाले हैं.


गुरूवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री बनने वाले हैं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पशुपति पारस ने कहा कि जिस दिन वह केंद्रीय मंत्री बनेंगे और मंत्री पद ग्रहण करेंगे, उसी दिन वह संसदीय दल के नेता के तौर पर इस्तीफा दे देंगे और पार्टी के किसी अन्य साथी को संसदीय दल का नेता बना देंगे. 


आपको बता दें कि एक साथ कई पदों का निर्वहन करने का विरोध करने वाले लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस खुद कई बड़े पदों पर हैं. पशुपति पारस अपने खेमे के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वह लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता भी हैं. साथ ही वह दलित सेना के भी अध्यक्ष हैं. इतना ही नहीं पशुपति कुमार पारस सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के स्टैंडिंग कमिटी और रेल मंत्रालय के परामर्श समिति के भी सदस्य हैं.


प्रेस कांफ्रेंस में पशुपति पारस काफी असहज दिखे. कई बार मीडिया के सवालों पर वह झल्लाते हुए भी दिखे. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे. क्योंकि संगठन अपनी जगह है और केंद्रीय मंत्री का पद अपनी जगह है. पशुपति ने कहा कि  संगठन और सरकार अलग-अलग है. इतना कहकर पशुपति बीच में ही प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर चले गए.


गौरतलब हो कि लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस ने हाल ही में लोजपा के अन्य चार सांसदों के समर्थन से चिराग की जगह लोकसभा में पार्टी के नेता का ओहदा हासिल कर लिया है. इसके अलावा वह गुरूवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गए. हालांकि चिराग का दावा है कि उनके चाचा ने असंवैधानिक तरीके से ऐसा किया है. पार्टी का संविधान अलग है. पार्टी संवैधानिक तरीके से चलती है.