खजूरबनी शराब कांड में बड़ी कार्रवाई, बिहार पुलिस के 8 अधिकारी और 13 जवान बर्खास्त

खजूरबनी शराब कांड में बड़ी कार्रवाई, बिहार पुलिस के 8 अधिकारी और 13 जवान बर्खास्त

GOPALGANJ:  इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. गोपालगंज के खजूरबनी जहरीली शराब कांड में दोषी 8 अधिकारी और 13 जवानों को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बर्खास्त कर दिया है. 

19 लोगों की हुई थी मौत 

साल 2016 में गोपालगंज के खजूरबानी में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ था. इसके बाद नगर थाने में 14 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके अलावा शराब पीने से हुई लोगों की मौत के मामले में भी 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 

पुलिस को मिली थी जानकारी

खजूरबानी में जहरीली शराब बनाने की पुलिस को पहले से ही जानकारी थी, लेकिन पुलिस ने मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिसके कारण 19 लोगों की मौत हुई. जब जांच होने लगी तो इन अधिकारियों के पसीने छुटने लगे है. उसके बाद मामला सामने आने लगा. 

स्पिरिट की सप्लाई पंडित ही करता था

नगीना पासी की गिरफ्तारी पर पुलिस को काफी जानकारी हाथ लगी थीय पूछताछ में यह बात सामने आई कि जहां भी अवैध शराब के अड्डे थे, वहां पंडित ही स्पिरिट की सप्लाई करता था और धंधेबाजों को यह जानकारी देता था कि उसके दिए गए स्पिरिट की एक चम्मच से एक बाल्टी शराब बनाया जा सकता है. कम खर्च में ज्यादा रुपए की लालच में शराब के धंधेबाजों ने उसकी स्पिरिट से शराब बनाना शुरू किया, जिसे पीने से 19 लोगों की मौत हो गई.