खींच मेरी फोटो..नेता प्रतिपक्ष के पास खड़े होने के लिए आपस में भिड़ गये बीजेपी विधायक

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Feb 2023 05:40:44 PM IST

खींच मेरी फोटो..नेता प्रतिपक्ष के पास खड़े होने के लिए आपस में भिड़ गये बीजेपी विधायक

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा परिसर में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब बीजेपी के दो विधायक आपस में ही भिड़ गये। दरअसल दोनों नेताओं के बीच नोंक-झोक इसलिए हुई कि दोनों प्रतिपक्ष के बगल में खड़ा होना चाहते थे। दोनों मीडिया के कैमरे के फ्रेम में आना चाहते थे और इसी बात को लेकर दोनों आपस में भिड़ गये।   


हम बात कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा और लालंगज विधायक संजय सिंह की कह रहे हैं। दोनों बीजेपी के ही विधायक है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के बगल में खड़े होने के लिए दोनों लड़ बैठे। इसी बीच विजय सिन्हा बीच बचाव करते नजर आए और यह कहते दिखे कि आप लोग मीडिया के सामने ऐसा क्यों कर रहे हैं। 


अरुण कुमार सिन्हा ने संजय सिंह से कहा कि ऐसे काहे बोल रहे हैं..आपको जगह दे ना रहे हैं..आप थोड़ा भाषा पर कंट्रोल कीजिए। अरुण कुमार सिन्हा और संजय सिंह के बीच बढ़ रहे विवाद को देखते ही हुए खुद विजय कुमार सिन्हा को बीच बचाव करना पड़ गया। उन्होंने दोनों बीजेपी नेताओं को समझाया जिसके बाद दोनों का गुस्सा शांत हुआ।