DESK: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगिंग के दुनिया में भी अपना लोहा मनवाने वाले खेसारी लाल यादव का एक नया गाना इनदिनों काफी वायरल हो रहा है . दरअसल खेसरी लाल यादव के नए गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है. बता दें इस गाने को रिलीज हुए अभी मात्र 5 दिन ही हुए है मगर 5 दिन के अंदर ही इस गाने को 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
दरअसल, खेसारी लाल यादव का नया गान जो अभी खूब वायरल हो रहा है उस गाने के बोल है 'हंसुवा के हैन्डिल राजा जी' बता दें यू-ट्यूब पर इस गाने को अभी तक 1,131,862 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने का अभी तक केवल ऑडियो वर्जन ही रिलीज़ हुआ है. इस गाने को अजीत हलचल ने लिखा है और लॉर्ड जी ने संगीत दिया है.
वैसे तो खेसारी लाल यादव के सभी गाने इन्टरनेट पर धमाल मचाते है लेकिन इस गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे है. वही आपको ये भी बता दें कि खेसारी लाल यादव जब से बिग बॉस से बहार निकले है तब से इनको बिहार और यूपी ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी लोगों का प्यार अब मिलने लगा है और ये इनकी फैन फोलोविंग से ही अंदाजा लगया जा सकता है