खेसारी का नया गाना 'छपरा के रंग' ने मचाया धमाल, टूट रहे सारे रिकॉर्ड

 खेसारी का नया गाना 'छपरा के रंग'  ने मचाया धमाल, टूट रहे सारे रिकॉर्ड

PATNA: होली का महीना चल रहा है और होली के गानों की होर मची है. जहां पवन सिंह का होली पर बना हिंदी 'गाना कमर हिला रही है' 24 घंटे के भीतर no1 trending बना हुआ है वही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक के बाद एक हिट भोजपुरी होली सॉन्ग लेकर आ रहे हैं. भतीजवा के मौसी जिंदाबाद  के बाद खेसारी का 'छपरा के रंग तोहार अईठल छोड़ा दी' गाना रिलीज हुआ है.


बता दें इस गाने ने एक दिन में यू-ट्यूब पर 6.5 लाख व्यूज मिले है. खेसारी लाल यादव का होली गीत 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' को लोगों ने खूब पसंद किया था. और इस गाने को आये अभी एक महीना भी नहीं हुआ और इस गाने को  यू-ट्यूब पर 78 मिलियन लोगों ने देख लिया है. 

अब खेसारी लाल यादव का दूसरा गाना  'छपरा के रंग तोहार अईठल छोड़ा दी' रिलीज़ हुआ है उसे भी लोग काफी पसंद कर रहे है. खेसारी लाल यादव के इस गाने को टुनटुन यादव ने लिखा है और राजा भट्टाचार्य ने म्यूजिक दिया है. यह गाना  सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.