MADHEPURA: जेडीयू से अलग होकर नई पार्टी बनाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा पर निकले हैं। विरासत बचाओ नमन यात्रा के जरिए कुशवाहा घूम-घूमकर सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर कर रहे हैं। मधेपुरा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। कुशवाहा ने कहा है कि जेडीयू के अच्छे नेता पार्टी छोड़कर अलग हो जाएंगे और जल्द ही जेडीयू का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि जेडीयू में अब शायद ही कुछ ऐसे नेता बचे हैं जो पार्टी में मन से जुड़े हुए हैं। अधिकतर नेता इधर-उधर बात कर रहे हैं और जल्द ही जेडीयू को अलविदा कह देंगे। जेडीयू का अब लगभग-लगभग अस्तित्व खत्म हो चुका है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बड़ी संख्या में जेडीयू के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं और राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू छोड़ने से पहले वे जिन बातों को कह रहे थे, वे बातें अब सच साबित हो रही हैं।
बता दें कि नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद से जेडीयू में घमासान मचा हुआ है। कुछवाहा के जेडीयू से अलग होने के बाद गुरुवार को जेडीयू से रेखा गुप्ता और राम लक्ष्मण सिंह कुशवाहा के आलावा करीब तीन दर्जन से अधिक नेता जेडीयू छोड़कर राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल हो गए। पटना में शुक्रवार को पूर्व सांसद मीना सिंह ने भी जेडीयू से इस्तीफा दे दिया। मीना सिंह कुशवाहा के साथ तो नहीं गईं लेकिन बीजेपी ने एलान किया कि मीना सिंह बीजेपी में शामिल होंगी।