खत्म होगी सरकारी नौकरी की तलाश : 10वीं और 12वीं पासआउट युवाओं के लिए इन पदों पर निकली बहाली

खत्म होगी सरकारी नौकरी की तलाश : 10वीं और 12वीं पासआउट युवाओं के लिए इन पदों पर निकली बहाली

DESK : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार ने 10वीं और 12वीं पासआउट स्टूडेंट्स के लिए बड़े स्तर पर भर्तीयां निकाली है। एनआईटी जालंधर ने 12वीं पासआउट युवओं के लिए 105 भर्तियां निकाली है। वहीं 10वीं पास अभ्यार्थीयों के एसएससी और एसटीएस के लिए कुल 12523 पदों पर नियुक्ति निकाली गई है।  साथ ही 10वीं पास के लिए टीएसएसपीडीसीएल ने जूनियर लाइनमैन के लिए वैकेंसी निकाली है। ऐसे ही और कई और भर्तीयों को सरकार कार द्वारा निकाला गया है। 


एनआईटी जालंधर में 105 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 1 मार्च रखा गया है। फॉर्म को आवेदक nitj.ac.in से भरेंगे। फॉर्म को भरने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस के लिए 1000 शुल्क रखा गया है। यह भर्ती 12वीं पासआउट अभ्यर्थी के लिए है जिनकी उम्र सीमा 20 से 35 साल के बीच में निर्धारित है। सिलेक्शन होने के बाद युवकों को 35हजार से 1.1 लाख महीना मिलेगा। 


मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में 10वीं पासआउट अभ्यर्थीयों के लिए 119 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आवेदक फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट cmepune.edu.in से भर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। आवेदकों के लिए उम्र सीमा 18 से 30 साल तक है। भर्ती के लिए एग्जाम को तीन प्रोसेस में लिया जाएगा, पहले स्क्रीनिंग फिर लिखित परीक्षा इसके बाद ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा। 


वहीं एसएससी और एमटीएस के 10वीं पास अभ्यार्थीयों के लिए कुल 12532 पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली गई है। फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 24 फरवरी को निर्धारित की गयी है अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा 25 से 27 साल रखी गयी है फॉर्म को एससी एसटी के लिए निशुल्क रखा गया है वहीं जेनरल, ओबीसी और ईडब्यूएस के लिए 100 रुपए शुल्क है। 


बता दें कि, TSSPDCL ने 10वीं पास युवकों को जुनियर लाइनमैन बनने का सुनहरा मौका दिया है। जिसके लिए कुल 1553 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च है वहीं परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल निर्धारित किया गया है। आवेदक फॉर्म को www.tssouthernpower.com/ पर भरा जाएगा। इन पदों के लिए अभ्यर्थीयों को 39,100 रूपए प्रति महीना दिया जाएगा।