खराब मौसम की वजह से नहीं हुआ बिहार में उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान, चुनाव आयुक्त ने दिया जवाब

खराब मौसम की वजह से नहीं हुआ बिहार में उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान, चुनाव आयुक्त ने दिया जवाब

DESK : जम्मू-कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनावों के साथ राजनीतिक दलों को बिहार समेत कई राज्यों में विधानसभा की खाली हुई सीटों पर उपचुनाव के एलान का भी इंतजार था। हालांकि उपचुनावों का एलान न होने से इन सभी को निराशा हाथ लगी है। इसके बाद जब इसको लेकर सवाल किया गया तो इन्होंने अपने ही अंदाज में इसका जवाब दिया है। 


निर्वाचन आयोग का बिहार समेत कई राज्यों में उपचुनाव से जुड़े सवाल पर कहा है कि रिक्त सीटों पर चुनाव कराना है लेकिन अभी मौसम अनुकूल नहीं है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मौजूदा समय में वायनाड लोकसभा सीट सहित उत्तर प्रदेश, बिहार व असम जैसे राज्यों में विधानसभा की करीब 46 सीटें रिक्त है।


आयोग इन उपचुनावों को दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ कराने की तैयारी में था, लेकिन इन सभी राज्यों में अभी मौसम अनुकूल नहीं है। बारिश के चलते इन राज्यों में बाढ़ व भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इन सभी उपचुनावों को स्थिति सामान्य होने पर कराए जाएंगे। कुमार ने कहा कि छह महीने के भीतर ही रिक्त हुई इन सीटों पर चुनाव करा लिए जाएंगे। खास बात है कि विधानसभा की इन रिक्त सीटों में 10 सीटें अकेले उत्तर प्रदेश की है।



उधर मुख्य चुनाव आयुक्त ने इशारों ही इशारों में बड़ी बात कही है।  राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में फैलाए जाने वाले फेक नैरेटिव से निपटने के लिए वह पूरी तरह से सतर्क और तैयार भी है। वैसे तो इस समस्या से पूरी दुनिया परेशान है, लेकिन हमने इसकी काट खोज ली है। देश के परिपक्व मतदाता इसका जवाब देने के लिए भी तैयार है। फेक नैरेटिव गुब्बारा जैसे है। यही वह ज्यादा ऊपर उठ गया तो उसे फोड़ना मुश्किल होता है।