VAISHALI : खैनी खाने वालों की एक बुरी आदत होती है कि जिस किसी को वह खैनी बनाते देखते हैं, उसके पास जाकर मांगने लगते हैं। कुछ लोग तो अपनी चिनौटी ही थमा देते हैं लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो खैनी देने से इनकार कर देते हैं। वैशाली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
जहां खैनी मांगने पर युवक को बाएं हाथ में गोली मार दी गयी है। खैनी खाने के विवाद में गोली लगने से घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान लावापुर महनार निवासी उपेंद्र राय के 26 वर्षीय पुत्र संजय के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। वही, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। घटना वैशाली के महनार थानाक्षेत्र के अलीपुर चौक की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।