ब्रेकिंग न्यूज़

गोपालगंज में BSF जवान की मां की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया

खाने के तुरंत बाद भूल कर भी ना करें ये काम, सेहत के लिए पड़ सकता है महंगा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 02 Jan 2021 05:17:54 PM IST

खाने के तुरंत बाद भूल कर भी ना करें ये काम, सेहत के लिए पड़ सकता है महंगा

- फ़ोटो

DESK : दुनिया में प्रतियोगिता का लेवल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और लोग खुद को इस रेस में आगे रखने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में लोग अपने खान-पान पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और समय की कमी के कारण खाने के तुरंत बाद जाने अनजाने में लोग कई ऐसी चीज़ों का सेवन कर लेते हैं जो उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव करता है. आइये विस्तार से जानते हैं कि ऐसे कौन से काम हैं जो हमें खाने के तुरंत बाद नहीं करने चाहिए. 


चाय या कॉफ़ी- आपको बता दें कि खाने के तुरंत बाद कई लोग चाय-कॉफ़ी का सेवन करना पसंद करते हैं पर ये चीजें आपको बहुत महंगी पड़ सकती है. खाने के तुरंत बाद चाय-कॉफ़ी का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह हमारी पाचन क्रिया पर प्रभाव डालता है और इससे हमारी पाचन क्रिया में रुकावट आ जाती है. डॉक्टरों की मानें तो खाना खाने से 1 घंटा पहले और 1 घंटे के बाद तक चाय या कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह आपके शरीर में खतरनाक रसायन पैदा करता है.


ठंडा पानी- ठंडा पानी पीना लोगों को काफी पसंद है पर क्या आपको पता है कि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. बहुत से लोग ऐसे हैं जो भोजन के तुंरत बाद पानी पिएं बिना नहीं रह पातें हैं तो आपको बता दें कि बहुत अधिक ठंडा पानी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. यह धमनियों को ब्लॉक भी कर सकता है. खाने के तुरंत बाद पानी पीना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.


फल- डाइट के लिए फलों का सेवन खाली पेट में ही बेस्ट माना जाता है. लंच या डिनर या फिर ब्रेकफस्ट जैसे हेवी मील के बाद फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. जब आपका पेट भरा हुआ हो लेकिन उस समय अगर आप फल खाएंगे तो इन फलों को पचाने में पेट को अत्यधिक दिक्कत महसूस होगी जिससे आपको फलों का भरपूर पोषण नहीं मिल पाएगा.


सिगरेट- धूम्रपान का सेवन वैसे तो सेहत के लिए हानिकारक होता है पर ऐसे कई लोग हैं जिन्हें खाना खाने के तुरंत बाद सिगरेट पीने की तलब होती है, तो आपको बता दें कि यह एक जहरीली आदत है और इससे शरीर में हानिकारक टॉक्सिन एवं केमिकल्स बनते हैं जो हमारे शरीर के लिए अत्यंत नुकसानदायक होता है.