DESK : दुनिया में प्रतियोगिता का लेवल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और लोग खुद को इस रेस में आगे रखने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में लोग अपने खान-पान पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और समय की कमी के कारण खाने के तुरंत बाद जाने अनजाने में लोग कई ऐसी चीज़ों का सेवन कर लेते हैं जो उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव करता है. आइये विस्तार से जानते हैं कि ऐसे कौन से काम हैं जो हमें खाने के तुरंत बाद नहीं करने चाहिए.
चाय या कॉफ़ी- आपको बता दें कि खाने के तुरंत बाद कई लोग चाय-कॉफ़ी का सेवन करना पसंद करते हैं पर ये चीजें आपको बहुत महंगी पड़ सकती है. खाने के तुरंत बाद चाय-कॉफ़ी का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह हमारी पाचन क्रिया पर प्रभाव डालता है और इससे हमारी पाचन क्रिया में रुकावट आ जाती है. डॉक्टरों की मानें तो खाना खाने से 1 घंटा पहले और 1 घंटे के बाद तक चाय या कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह आपके शरीर में खतरनाक रसायन पैदा करता है.
ठंडा पानी- ठंडा पानी पीना लोगों को काफी पसंद है पर क्या आपको पता है कि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. बहुत से लोग ऐसे हैं जो भोजन के तुंरत बाद पानी पिएं बिना नहीं रह पातें हैं तो आपको बता दें कि बहुत अधिक ठंडा पानी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. यह धमनियों को ब्लॉक भी कर सकता है. खाने के तुरंत बाद पानी पीना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.
फल- डाइट के लिए फलों का सेवन खाली पेट में ही बेस्ट माना जाता है. लंच या डिनर या फिर ब्रेकफस्ट जैसे हेवी मील के बाद फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. जब आपका पेट भरा हुआ हो लेकिन उस समय अगर आप फल खाएंगे तो इन फलों को पचाने में पेट को अत्यधिक दिक्कत महसूस होगी जिससे आपको फलों का भरपूर पोषण नहीं मिल पाएगा.
सिगरेट- धूम्रपान का सेवन वैसे तो सेहत के लिए हानिकारक होता है पर ऐसे कई लोग हैं जिन्हें खाना खाने के तुरंत बाद सिगरेट पीने की तलब होती है, तो आपको बता दें कि यह एक जहरीली आदत है और इससे शरीर में हानिकारक टॉक्सिन एवं केमिकल्स बनते हैं जो हमारे शरीर के लिए अत्यंत नुकसानदायक होता है.