केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली AIIMS में लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली AIIMS में लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज

DESK:  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली AIIMS में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। इससे पहले पटना AIIMS में रविशंकर प्रसाद ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया था। 


विधि व न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह सांसद, पटना साहिब ने आज दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिा के देख रेख में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। गौरतलब है कि पहला डोज रविशंकर प्रसाद ने अपने लोकसभा संसदीय क्षेत्र पटना के एम्स में कोविड वैक्सीन का टीका लिया था।

इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में कोरोना की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीन तैयार किया गया है। जो भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी उपयोग में लाई जा रही है। पीएम मोदी का यह निर्णायक फैसला है कि सबसे पहले कोविड वैक्सीन डॉक्टर, नर्स, एम्बुलेंस ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों को लगेंगे जो कि कोरोना वॉरियर्स हैं। उसके बाद दूसरा चरण में 60 साल से ऊपर के देशवासियों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है।