केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला: 30 जून तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, बुक किए गये सभी टिकट रद्द

केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला:  30 जून तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, बुक किए गये सभी टिकट रद्द

DELHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। रेलवे पर केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 30 जून तक ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया गया है। हालांकि श्रमिक स्पेशल और राजधानी स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी। 

इसको भी पढ़ें: लॉकडाउन की 15 दर्दनाक तस्वीरें, देखकर हो जाएंगे इमोशनल


रेलवे द्वारा जारी नये आदेश  के मुताबिक 30 जून तक ट्रेनें नहीं चलेंगी। सभी तरह की पैसेंजर,मेल-एक्सप्रेस गाड़ियां इस दौरान नहीं चलेंगी। रेलवे ने 30 जून तक के लिए बुक किए गये टिकट को तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया है। रेलवे कैंसिल टिकट का पूरा पैसा रिफंड करेगी।


इससे पहले लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने नया सर्कुलर जारी करते हुए रेलवे 22 मई से सभी ट्रेनों को चलाने की योजना बनायी थी। इस सर्कुलर के मुताबिक 22 मई से मेल, एक्सप्रेस, शताब्दी ट्रेनों का भी संचालन शुरू करने की तैयारी थी। इसके साथ ही और भी कई बड़े फैसले भारतीय रेलवे की ओर से लिए गए थे।