DELHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। केन्द्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बीच बड़ा फैसला लिया है। रेलवे में नयी भर्तियों पर तत्काल रोक लगा दी गयी है। इतना ही नहीं पिछले दो सालों में सृजित किए गये नये पदों की भी समीक्षा की जाएगी। साथ ही 50 फीसदा पदों को सरेंडर भी किया जाएगा।
कोरोना संकट के बीच केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रेलवे में अगले आदेश तक नये पदों पर बहाली रोक दी है।रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रेलवे अभी कोई नयी भर्तियां नहीं लेगा।
साथ ही साथ रेलवे बोर्ड पिछले दो सालों के दौरान सृजित किए गए पदों का रिव्यू करेगा। अगर इन पदों के लिए अभी तक रिक्रूटमेंट नहीं की गई है, ऐसे में या तो पूरी वैकेंसी कैंसल कर दी जाएगी या फिर सुरक्षा संबंधी पदों को छोड़कर केवल 50 फीसदी बहाली की जाएगी।