MADHEPURA: बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद जेडीयू-आरजेडी और सरकार के अन्य सहयोगी दल लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र की सरकार बिहार के सात सौतेला व्यवहार कर रही है और योजनाओं का पैसा नहीं दिया जा रहा है। बिहार सरकार के इस आरोप पर बीजेपी विधायक ने तीखा हमला बोला है। बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि बिहार की सरकार केंद्र के पैसों को लूट रही है।
दरअसल, बीजेपी विधायक नीरज बबलू मधेपुरा में केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों की जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि नल जल योजना केंद्र सरकार की योजना है, बिहार सरकार ने उस योजना का नाम बदल कर हर घर नल का जल योजना कर दिया। राज्य में जो भी काम होते हैं वह मुख्यमंत्री की देखरेख में ही होते हैं लेकिन नीतीश कुमार को अब काम से कोई मतलब नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब केवल राजनीति और षडयंत्र रचने का काम करते हैं। उन्हें अब केवल प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना है, इसलिए विकास के सभी कामों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। बिहार में नल जल योजना पूरी तरह से फेल हो चुकी है और बिहार सरकार के लोग भारत सरकार के पैसों को लूट के खा रहे हैं। नल जल योजना का पूरा पैसा लूट लिया गया है। बिहार में अगर कोई सबसे फेल्योर योजना है तो वह नल जल योजना है।