DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के विंध्यवासिनीओं को बड़ी योजना का सौगात दिया है. प्रधानमंत्री ने मिर्जापुर जनपद की 9 और सोनभद्र की 12 गांवों के लिए पाइप पेयजल योजना का शिलान्यास किया है. इन योजनाओं का शुभारंभ केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत किया गया है.
पीएम मोदी ने आज एक साथ कुल 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने इन योजनाओं का शिलान्यास करते हुए उत्तर प्रदेश के लोगों को भरोसा दिया है कि केंद्र की सरकार उनके विकास के लिए हर पल सक्रिय रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिन योजनाओं की शुरुआत की है उससे तकरीबन 41 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा सकेगा. इस योजना पर लगभग 55100 करोड़ का खर्च आएगा. विंध्य क्षेत्र के रहने वाले लोगों को इस योजना के शुरू होने के बाद दूरदराज के इलाकों तक के पीने का साफ पानी मिल पाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विंध्याचल और बुंदेलखंड का इलाका हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहा है लेकिन अब विकास की नई धारा इस इलाके में बह रही है.