केजरीवाल के खिलाफ नीतीश का प्रचार नहीं आया काम, JDU के दोनों उम्मीदवारों को AAP ने पछाड़ा

केजरीवाल के खिलाफ नीतीश का प्रचार नहीं आया काम, JDU के दोनों उम्मीदवारों को AAP ने पछाड़ा

DELHI : दिल्ली चुनाव में पूरे दमखम के साथ प्रचार करने उतरे नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर हमला बोला था। नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को यहां तक नसीहत दे डाली थी कि वह बिहार से विकास का मॉडल सीखें। लेकिन मतगणना के जो रुझान सामने आए हैं उसके मुताबिक जेडीयू के दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर बुरी तरह पिछड़ गए हैं।

दिल्ली चुनाव में जेडीयू ने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। जेडीयू को 70 में से 2 सीटें मिली थी। पहली सीट बुरारी और दूसरी संगम विहार की। इन दोनों सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार बुरी तरह पिछड़ गए हैं। संगम विहार विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार डॉ एससीएल गुप्ता पिछड़ गए हैं जबकि बुरारी सीट से जेडीयू उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार भी पीछे चल रहे हैं।

संगम विहार सीट पर आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया आगे चल रहे हैं। उन्होंने लगभग 5000 से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है। जेडीयू के शिव चरण लाल गुप्ता इस सीट पर पीछे चल रहे हैं। वहीं बुरारी सीट से JDU के शैलेंद्र कुमार आप के संजीव झा से 3800 वोट से पीछे चल रहे हैं.