DELHI: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। 24 घंटे के भीतर दूसरी बार दिल्ली पुलिस की टीम सीएम आवास पर नोटिस लेकर पहुंची है हालांकि टीम को सीएम आवास में जाने की इजाजत नहीं मिली है।
दरअसल, पिछले दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी दिल्ली में ऑपरेशन लोटस की कोशिश कर रही है और AAP के 7 विधायकों को 25 करोड़ रुपए का लालच देकर सरकार गिराने की साजिश की जा रही है। सीएम केजरीवाल और आप के आरोप पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था।
दो फरवरी की शाम भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर नोटिस लेकर पहुंची थी लेकिन सीएम आवास की तरफ से नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया था। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम आप नेता आतिशी के घर भी गई थी लेकिन वहां भी नोटिस नहीं लिया गया, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम वापस लौट गई थी।
नोटिस स्वीकार नहीं करने पर दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार को फिर से सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। सीएमओ नोटिस लेने के लिए तैयार तो हो गया है लेकिन रिसिविंग देने को तैयार नहीं हैं। सीएम केजरीवाल के आवास पर गहमागहमी बनी हुई है। दिल्ली सीएम के आवास पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।